रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- आशादीप फाउंडेशन डी-81 शहीद नगर के प्रांगण में क्रिसमस डे का आयोजन प्रभु यीशु मसीह की जन्म जयंती पर आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक हर्ष कुमार चेट्टी ने किया, मुख्य अतिथि फादर रोहन रहे, मुख्य वक्ता शिक्षाविद, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में शामिल रहे, आयोजन संस्था की मुख्य कार्याधिकारी ज्योति चेट्टी ने किया, हजारों बच्चों और अविभावकों ने समारोह में भाग लिया, प्रभु यीशु के प्रेरणा दायक विचार पर चलने का संकल्प लिया, कार्यक्रम को सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, एस0 एम0 अली, अरुण शर्मा, निधि त्रिवेदी ने भी संबोधित किया तथा समाज में करुणा, भाईचारे का संदेश दिया| स्कूल के छात्र, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा प्रभु यीशु मसीह के संदेश को पहुंचा, गणमान्य विद्वानों, अतिथियों और अविभावकों को आत्म-विभोर कर दिया, आशादीप फाउंडेशन द्वारा कमजोर, अपेक्षित, वंचित, दिव्याङ्ग जनों मे गर्म कंबल, बच्चों को कपड़े तथा हजारों लोगों में भोजन वितरित किया गया, संस्था निदेशक एच0के0 चेट्टी, ज्योति चेट्टी जी ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया, सभी ने एक स्वर में जन-समुदाय को यीशु मसीह के जन्म दिन, क्रिसमस की हार्दिक बधाई दी|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फादर रोहन ने कहा कि प्रभु यीशु ने कहा है कि ईश्वर एक है, हमे सभी धर्मों का आदर करना चाहिए, तथा वसुधैव कुटम्बकम की भावना से समाज में प्रभु यीशु के संदेश, प्रेरणा दायक विचार को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करना चाहिए, हमे अंधविश्वास, रूढ़िवाद, आडंबर से दूर रह सत्य, अहिंसा, प्रेम का संदेश जन-जन में पहुंचाना चाहिए, जिस काम को भगवान बुद्ध, महावीर स्वामी, संत कबीर, गुरु नानक देव जी महराज ने पहुंचाया|
मुख्य वक्ता शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि प्रभु यीशु ने दया, भावना अपनाने तथा अहिंसा की राह पर चलने की प्रेरणा दी, उन्होने कहा कि अच्छे कर्म करो, अपनी रोटी ही नहीं, दूसरों की सेवा में भी सम्पूर्ण जीवन लगाना चाहिए, एक दूसरे से अपने पड़ोसी से भी प्रेम करो, अपने विरोधियों से भी प्रेम करो, जैसे सूर्य, चंद्र अपनी किरणें अन्यायी और न्यायी पर समान रूप से वर्षाता है, उन्होने कहा है सुई के छेद से ऊंट निकल जाये यह संभव हो सकता है लेकिन शोषण, अन्याय, अनाचार, विषमता और नफरत फैलाने वाला सद्गति को प्राप्त नहीं कर सकता, जीवों पर दया करो, किसी की हत्या, चोरी, लूट न करो, न धोखा दो, आज विश्व की जनसंख्या 800 करोड़ हो गयी है, लेकिन भगवान यीशु के प्रेरणा दायक विचारों से बारूद की ढेर पर बैठी दुनिया को हम बचा सकते है, उन्होने मानवता को सर्वोपरि माना, उनके विचार मानव जाति के कल्याण के लिए आज भी प्रासंगिक हैं|
संस्था के निदेशक एच0के0 चेट्टी ने कार्यक्रम में शामिल सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए क्रिसमस की हार्दिक बधाई दी, तथा कहा कि आशादीप फाउंडेशन 39 वर्षों से समाज की सेवा में लगा हुआ है, उपेक्षित, अवहेलित, शिक्षा से वंचित वर्गों के उत्थान में लगी हुई है, हम प्रति वर्ष यीशु मसीह का जन्म दिन मनाते है, हम समाज में प्रेम, आनंद, शांति, सद्भाव का संदेश देना चाहते है| समता, समानता, बंधुता को जन-जन में पहुंचाना चाहते है, प्रभु यीशु के संदेश से प्रेरणा ले व्यक्ति, समाज, देश को मजबूत बनाना चाहते है|
कार्यक्रम में शामिल रहे, बिन्दु राय, रेनूपुरी, पंडित विनोद त्रिपाठी, यामीन जी, शबाना, सुनीता उपाध्याय, ताहिर अली, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और गणमान्य अविभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की।