रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान / विकास शर्मा


उत्तराखण्ड /हरिद्वार :- श्रीश्री 1008 श्री पं0 रामगोपाल शर्मा महाराज श्री अलवर वाले बाबा जी का 113वां जन्मोत्सव गत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपाल भवन (मन्दिर) श्री हनुमान मन्दिर में बडे हर्षोल्लास के साथ आज रविवार को गद्दीनशीन महाराज श्री हरप्रसाद शर्मा जी महाराज, श्री अलवर वाले बाबा जी के द्वारा एवं भक्तों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। 

श्री अलवर वाले बाबा जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हरकी पैड़ी पर गददी नशीन महाराज श्री हरप्रसाद शर्मा जी महाराज श्री अलवर वाले बाबा जी एवं पुत्र विकास शर्मा एवं पौत्री अश्विका शर्मा पौत्र रियान शर्मा के द्वारा श्री गंगा जी का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन हजारों भक्तो के साथ किया, तत्पश्चात हरकी पैडी से जन्मोत्सव के अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा अपर रोड, ललतारो पुल, शिवमूर्ति तिराहे, जस्साराम रोड होते हुए गोपाल भवन श्री हनुमान मन्दिर, निरंजली आखाडा रोड तक निकाली गई। 

शोभायात्रा में चार प्रमुख बैण्ड, गणेश जी की झांकी, श्री हनुमान जी की झांकी, श्री सत्यनारायण भगवान जी की झांकी, श्री श्री 1008 श्री पं० रामगोपाल शर्मा श्री अलवर वाले बाबा जी की झांकी एवं एक विशाल रथ जिस पर स्वयं महाराज श्री हरप्रसाद शर्मा श्री अलवा वाले बाबाजी सवार थे। विशाल शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। इस विशाल शोभायात्रा में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश से अनुयायी शामिल हुए।
Previous Post Next Post