सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- सिद्धार्थ इंटर कॉलेज नवयुग मार्केट गाजियाबाद में 25 दिसंबर 2022 को होने वाले बौद्ध महोत्सव के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें गाजियाबाद एनसीआर की जागरूक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रेस वार्ता में देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि 25 दिसंबर 2022 को होने वाले बौद्ध महोत्सव के प्रोग्राम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लें और महोत्सव की शोभा को बढ़ाएं। महोत्सव स्थान नोएडा के ऋषि पाल क्रीडा स्थल सेक्टर 15 में होगा।
प्रबुद्ध सेवा संस्थान की संस्थापक एवं अध्यक्ष शकुन बौद्ध ने खासतौर से महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने परिवार के साथ बौद्ध महोत्सव में पहुंचकर बहुजन महापुरुषों को जाने और महोत्सव का आनंद लें। इस अवसर पर ममता राक्षस, सुषमा गौतम, लक्ष्मी बौद्ध, बबीता धिंद्यान, पिंकी बौद्ध ,अजय बौद्ध, उमेश बौद्ध, मंजू रावण एडवोकेट, वैशाली गौतम, कृष्णा बौद्ध, गीता बौद्ध, रजनी बौद्ध, पूनम बौद्ध,मंजू गौतम, मधु बौद्ध आदि सम्मिलित रही।