रिपोर्ट :- नासिर खान
लखनऊ :- निकाय चुनावों की घोषणा पर हाईकोर्ट के स्टे पर भारतीय जनता पार्टी की पूरी नजर है। इसी स्टे को देखते हुए भाजपा ने फिलहाल अपने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया पर भी 'स्टे' लगा दिया है। भाजपा ने क्षेत्रीय संगठनों को 16 दिसम्बर तक वार्ड और निकाय अध्यक्ष पद के दावेदारों के तीन-तीन नाम स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखकर उनके पैनल प्रदेश भाजपा कार्यालय भेजने के निर्देश दिए थे।
घोषणा पर बढ़ते जा रहे स्टे के कारण भाजपा ने भी चयन प्रक्रिया फिलहाल के लिए टाल दी है। इसी वजह से निकाय चुनावों में पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची भी नहीं बन पाई है। पिछड़ों के आरक्षण पर हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई के मद्देनजर भाजपा को आशंका है कि कुछ सीटों पर आरक्षण में बदलाव हो सकता है।
ऐसे में उसे नए सिरे से प्रत्याशियों के चयन पर विचार करना होगा। उधर, हाईकोर्ट के स्टे पर भाजपा और सपा में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा संगठन और मंत्रियों ने आरक्षण अपने मुताबिक तैयार के मार्फत निकाय कराए हैं।