◼️नहीं थम रहा खडखड़ी में अवैध शराब का व्यापार, कई जगह पुलिस दरोगा नशे कारोबारियों पर हो रहे हैं मेहरबान

 

रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- देवभूमि उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी चिंतित हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कई जगह कानून के रखवाले ही नशे कारोबारियों पर मेहरबान हो रहे हैं। अपने उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं  जिससे नशे कारोबारियों पर नकेल कसने की बजाय इन पर अपनी पूरी तरह से मेहरबान हो रहे हैं। अगर प्रदेश में ऐसा ही चलता रहा तो आखिर किस तरह नशा मुक्त उत्तराखंड बन पाएगा 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड कैसे सफल हो पाएगा। जनपद हरिद्वार के खड़खड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में एवं पुलिस चौकी  जगजीतपुर  थाना कनखल में अवैध शराब का कारोबार आज भी धड़ल्ले से चल रहा है। जिसमें स्थानीय पुलिस के कुछ अधिकारी अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे। खड़खडी व जगजीतपुर क्षेत्र में शाम होते ही अवैध शराब का कारोबार शुरू हो जाता है। इस क्षेत्र में बेखौफ होकर यहां पर अवैध शराब का व्यापार पिछले लम्बे समय से चल रहा है चाय की दुकानों से लेकर आस पास की बस्तियों में बड़ी आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है।

मजे की बात तो यह है पुलिस चौकी प्रभारी को मीडिया द्वारा  सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस कर्मियों की कमी होने की बात कहते हुए नजर अंदाज कर दिया जाता है जबकि शाम के वक्त पुलिस के सिपाही इनके ठिकानों के आसपास दिखाई देते हैं उसके बावजूद इन शराब कारोबार करने वालों में पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं रह गया जिससे इन स्थानों पर सरेआम अवैध शराब कारोबार चल रहे हैं 
इसका मतलब यह है पुलिस के ऐसे अधिकारी शराब माफियाओं पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो रहे हैं।

जहां राज्य के पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी द्वारा प्रदेश भर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे पुलिस अधिकारी अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं यदि हरिद्वार पुलिस के उच्च अधकारियों द्वारा इन इन क्षेत्रों में जाकर स्वयं नजर रखें तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
Previous Post Next Post