◼️नगर निगम की आंखों में धूल झोंक कर यात्रियों से किराया वसूल कर काट रहें चांदी



रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- धमार्थ के नगर पर बनी हरिद्वार तीर्थ नगरी में धर्मशालाएं, आश्रम लूट खसोट के अंडे बनते जा रहे हैं। सरकार के प्रतिमाह टैक्स के नाम पर चुना लगाया जा रहा हैं, धर्मशालाएं, आश्रम हरिद्वार तीर्थ नगरी में पुराने जमाने के लोगों ने यात्रियों के ठहरने के लिए हरिद्वार में नि:शुल्क धर्मशालाएं आश्रम बनाए गए थे।

आपको बता दें की बकायदा सूचना पट्ट पर लिखवाया था आश्रम, धर्मशालाएं यात्रियों को नि:शुल्क ठहराया जाएगा, लेकिन यहां तो उल्टा ही चर्चा का विषय बना हुआ है, और यात्रियों के बेधड़क किराया वसूला जा रहा है। तो वहीं तीर्थ नगरी की बात की जाए तो अपर रोड, रेलवे रोड, श्रवण नाथ नगर व कनखल में बने आश्रम, धर्मशालाएं नगर निगम की आंखों में धूल झोंक कर होटलों जैसा किराया यात्रियों से वसूला जा रहा है। 

शहर में चर्चा है की हरिद्वार तीर्थ नगरी में बने अधिकांश धर्मशालाएं, आश्रम  200 रुपए से लेकर ₹1000 तक का कियारा यात्रियों से वसूला जा रहा है, और सरकार को हर  माह लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है, जिस पर प्रशासन लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है।
Previous Post Next Post