सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गौतमबुद्ध नगर /नोएडा :- बौद्ध महोत्सव आयोजन समिति गौतम बुद्ध नगर के द्वारा 25 दिसंबर 2022 को नोएडा नयाबांस ऋषिपाल क्रीडा स्थल पर बौद्ध महोत्सव को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में दिल्ली एनसीआर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए बौद्ध महोत्सव की शोभा को बढ़ाया। 

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें सभी लोगों ने बच्चों के हौसलों को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बढ़ाया। जिसमें मुख्य वक्तागण भंते डॉक्टर नागभूषण(धम्म प्रचारक), एडवोकेट सीमा कुशवाहा (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट भारत), डॉ राजकुमार( प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय), रमेश गौतम (संस्थापक ) रहे।  वक्तागणों ने सभी सम्मिलित अनुयायियों को बहुजन समाज के समस्त महापुरुषों के बारे में और बौद्ध महोत्सव के बारे में विस्तार से बताया।

जिसमें सभी लोगों ने सभी वक्ताओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सभी वक्ताओं की सराहना की। और अपनी मधुर आवाज के साथ राष्ट्रीय बहुजन सिंगार हेमंत बौद्ध, शशि भूषण, मंजीत मेहरा, सविता अंबेडकर निशांत सिंह, त्रिशीला बौद्ध और प्रियांशु गौतम ने बहुजन महापुरुषों के सुंदर-सुंदर प्यारे-प्यारे भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर अंबेडकर अनुयायियों ने सभी सिंगरों के भजनों को सुनते हुए और भजनों पर झूमते हुए सभी सिंगरों का स्वागत किया। 

बौद्ध महोत्सव अध्यक्ष एसपी आनंद ने अपने पदाधिकारी सूरजपाल राक्षस एडवोकेट (उपाध्यक्ष), भीम दूत विनोद बौद्ध (महासचिव), मोहर सिंह बौद्ध (कोषाध्यक्ष), केपी सिंह (संरक्षक), सुंदरलाल (संरक्षक ),हरि ओम शम्मी (संरक्षक), चेतन आजाद (उपाध्याय), मोहन किशोर (सचिव), सीमा बौद्ध (सचिव), बदन सिंह बौद्ध (सहसचिव), राजेंद्र गौतम (सहसचिव), सतीश बौद्ध (संयोजक), अरविंद बिम्बसारिय (संयोजक),राजसिंह संयोजक रविराव (संयोजक), संतोष बौद्ध (संयोजक), जसवीर कुमार (संयोजक,) राजरतन भास्कर (संयोजक), संजीव सत्यार्थी (संयोजक )राधेश्याम (संयोजक), जितेंद्र सिंह (संयोजक), रजनीश बौद्ध एडवोकेट (संयोजक)के साथ सभी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अनुयायियों का बौद्ध महोत्सव में शोभा बढ़ाने के लिए सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post