रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- बजरिया स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के प्रचार रथ की शुरूआत हरी झंडी दिखाकर की गई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि प्रचार रथ की शुरूआत गुरुद्वारा श्री सिंह सभा बजरिया से होगी। उसके बाद गिरजा घर के सामने से होते हुए हापुड़ रोड गुरुद्वारे से चलकर, जगदीश नगर गुरुद्वारा, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के गेट के सामने से होते हुए बस अड्डे के पुल के नीचे से होते हुए अंबेडकर रोड, आशीर्वाद बैंकट हॉल के सामने से निकलते हुए हरी मंदिर और फिर गांधी नगर गुरुद्वारे पहुंचेगा। प्रचार रथ का मकसद शहर के वासियों को बताना है कि दसवें गुरु जिन्होंने धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया तथा उसी का पर्व मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रधान इंद्रजीत टीटू, महासचिव एसपी सिंह ओबराय, चेयरमैन सरदार हरमीत सिंह, शिब्बनपुरा गुरुद्वारे के प्रधान कमलजीत सिंह, चेयरमैन रविन्द्र सिंह, सेक्टर 10 के प्रधान मनजीत सिंह सेठी, कुलविंदर सिंह ओबराय, हरविंदर सिंह, जगमोहन कपूर, रितेश कसाना आदि मौजूद रहे।