रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर दिल्ली एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत से आप की सरकार आने पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया ।
हरिद्वार मे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार आने पर हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर जमकर खुशी मनाई. आप कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर एकत्र होकर ढोल नगाड़े पर डांस करते हुए जमकर आतिशबाजी की और आप की जीत पर खुशी का इजहार किया. आतिशबाजी के बाद आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आतिशबाजी के कूड़े को भी झाड़ू लगाकर खुद ही साफ किया और एक संदेश देने का प्रयास किया।
पार्टी की जीत का जश्न मनाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार पर आम आदमी पार्टी भारी पड़ी है. जिस प्रकार से दिल्ली के अंदर दिल्ली के लोगों ने फुल मैंडेट के साथ आम आदमी पार्टी को एमसीडी के अंदर भेजा है. यह खुशी की बात है. इससे मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं पूरे देश में एक मैसेज जाएगा कि जो आने वाला समय है, वह आम आदमी पार्टी का है।