रिपोर्ट :- संजय चौहान
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार में आद्य जगद्गुरू श्री रामानन्दाचार्य जी का 723 वें जयंन्ती महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडी धूमधाम एवं हर्षोल्लस के साथ मनाया गया। भव्य शोभायात्रा श्री निम्बार्क धाम, रानी गली पीपल वाली गली भूपतवाला हरिद्वार से प्रारंभ होकर हरकी पौडी होते हुए श्री अखण्ड परम धाम, तुलसी मानस मंदिर, आरटीओ चौक, पावन धाम, सूखी नदी, खडखडी, भीमगोडा, प्राचीन हनुमान मंदिर, हरकी पौडी, जूना अखाडा रोड, बाल्मिकी चौक, होटल आरती, चित्रा टाकिज से मोतीराम धाम होती हुई सायं साढे चार बजे श्रवण नाथ नगर श्री रामानन्द आचार्य महापीठ में संपन्न हुई।
इस दौरान महालक्ष्मी व्यापार मंडल के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान, वीरेन्द्र शर्मा बिटटू, संजय चौहान, रामनाथ, किशोर, मोनू, घन्श्याम, सचिन, ईशांत ग्रोवर, रमेश अरोडा, केतन सहगल, विष्णु अरोडा, आशू आदि ने जोरदार स्वागत किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ परम पूज्य श्री महंत परमेश्वर दास जी महाराज द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में परम पूज्य श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाडा परिषद एवं सचिव श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडा, कनखल ने पहुंचकर शोभा बढाई। वहीं, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी विनय शंकर पान्डे, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमहन्त दुर्गादास महाराज श्रीमाता वैष्णव शक्ति भवन भूपतवाला व श्रीमहन्त प्रेमदास महाराज सहित अन्य संत महंत मौजूद रहे।