रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी नगर पालिका क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर ,विकास कुंज, लक्ष्मी गार्डन, इंदिरा पुरी, बलराम नगर, बुध नगर ,खन्ना नगर, पूजा कॉलोनी के वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 15 ,वार्ड नंबर 22 ,वार्ड नंबर 18 ,वार्ड नंबर 38, वार्ड नंबर 20, वार्ड नंबर 39 ,वार्ड नंबर 34  की दर्जनों कालोनियों में लगभग 8 करोड के इंटरलॉकिंग रास्तों का एवं इंद्रापुरी में शहीद भगत सिंह पार्क के सौंदर्य करण ,बेहटा हाजीपुर प्राइमरी स्कूल के सौंदर्यकरण, बलराम नगर 100 फुटा रोड, बुध नगर डाबर तालाब के 100 फुटा रोड सहित विभिन्न कालोनियों में डामर इंटरलॉकिंग रास्तों के साथ नालों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ में पुष्प वर्षा करते हुये रंजीता धामा का जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर लोनी नगर पालिका की अध्यक्ष रंजीता धामा ने कहा कि कि आज मेरे कार्यकाल का अंतिम दिन है इसलिए जो जिम्मेदारी लोनी की जनता ने मुझे दी थी उसको मैंने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया और लोनी का संपूर्ण विकास करना ही मेरा मकसद था मैंने बिना किसी भेदभाव के  विकास कार्य कराएं  । नव वर्ष के अवसर पर लोनी नगर पालिका की तरफ से लगभग 8 करोड के विकास कार्यों की सौगात लोनी की जनता को मिली है।

मै रंजीता धामा आप सभी क्षेत्रवासियों को ये जानकारी देना चाहती हूं कि जल्द ही नगरपालिका चुनाव होने जा रहे हैं हम लोगों ने पिछले दस वर्षों से लोनी के विकास के लिये दिन-रात मेहनत की है कभी किसी भी समाज जाति या धर्म की राजनीति करे बगैर ही सर्व धर्म के लिये समान रूप से विकास कार्य कराये हैं इस विकास पथ मे कुछ राजनीतिक षड्यंत्रों का भी सामना हम लोगों ने किया है विकास कार्यों की इस चेन को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिये अब लोनीवासियों की जिम्मेदारी बनती है कि वो आने वाले चुनाव मे हमारे परिवार को फिर एक बार सेवा के लिये चुने मेरा वादा है आप लोगों का ये विश्वास बना रहेगा तथा आप लोगों को पहले की तरह कभी भी निराशा नही मिलेगी ।
हम लोगों का लक्ष्य केवल लोनी की जनता की सेवा करना रहा है जिसको लेकर हम केवल और केवल विकास की राजनीति करते हैं ।

इस अवसर पर सभासद सुनील प्रधान ,सुरेंद्र,  इकबाल अंसारी , राहुल बैसोया , मुकेश पाल, अमित तोमर ,हाजी मीनू ,प्रमोद मलिक ,सुनील पहलवान ,बबलू चौधरी, सलीम , डॉ मिथिलेश चौधरी ,भोपाल सिंह ,संजू चौधरी ,तहसीलदार ,विकास ,फैजल खान ,रमेश तोमर ,संजय शर्मा ,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post