रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत "बेटी का नाम-घर की शान" कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा में जिले का नाम रोशन करने वाली मेधावी बालिकाओं को नेम प्लेट का वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 के दौरान अपने माता या पिता या दोनों को खोने वाली कक्षा 09 से कक्षा 12 के मध्य पढ़ने वाली बालिकाओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत 18 लैपटॉप भी वितरित किये गये। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेटा और बेटी दोनों समान हैं। बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर रही हैं। आज जहां भारत की राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल हैं, जो आज बालिकाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाली शतरंज खिलाड़ी शुभी गुप्ता को "बेटी का नाम-घर की शान" नेम प्लेट प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र सहित अन्य अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post