रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के अंतर्गत तमिलनाडु में एफ.एस.एस.एम. के विषयगत चार दिवसीय चल रहे प्रशिक्षण में उच्च अधिकारियों तथा विशेषज्ञों के साथ गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा भी प्रतिभा किया। जिस के क्रम में तमिलनाडु के कई नगरों में विजिट करते हुए प्रशिक्षण किया गया।

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हुमन सेटेलमेंट तमिलनाडु द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में गाजियाबाद नगर आयुक्त सहित, नेहा शर्मा निदेशक उत्तर प्रदेश एसबीएम, एके गुप्ता अपर निदेशक आर सी यू ई एस, उत्तर प्रदेश, नगर आयुक्त अयोध्या, सुनील कुमार यादव उपनिदेशक एसबीएम उत्तर प्रदेश, संतोष मिश्रा अधिशासी अधिकारी जौनपुर, राजपूती बेस चुनार, निहालचंद ललितपुर, विनोद कुमार खुर्जा, रितु मिश्रा पीएमयू, विपिन पटेल पीएमयू, भरत वर्मा पीएमयू को नामित किया गया। 

जिनके द्वारा प्रशिक्षण में हिस्सा लिया गया जिस के क्रम में किस प्रकार एकत्र जल का शुद्धिकरण किया जाना है आसपास के वातावरण के शुद्धिकरण तथा साफ-सफाई को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर विस्तृत जानकारी हेतु चर्चा की गई। जिसमें एफ. एस. एस. एम. FAECAL SLUDGE AND SEPTAGE MANAGEMEMT तकनीकी के माध्यम से नालों, नालिया, सीवर इत्यादि के जल का शोध करना तथा कार्य प्रक्रिया में और अधिक सुदृढ़ीकरण लाना बताया गया, जिससे निवासियों को एक अच्छा वातावरण देने में मदद मिलेगीl
Previous Post Next Post