रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय, नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय 5/65 वैशाली, भगवान बुद्ध नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय नंदग्राम गाजियाबाद, परिसर में छात्रों, प्रतियोगी छात्रों को संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव द्वारा तीन दर्जन किताबें भेंट की गयी, सामान्य ज्ञान, राजनीतिक चिंतकों, शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों के व्यक्तित्व, कृतित्व की जानकारी छात्र-छात्राओं को हो सके, विभिन्न सेवाओं में उपयोगी पुस्तकें भी छात्रों को प्रतियोगिता में सफलता के लिए भेंट की गयी।
     
उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार  यादव ने कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन, अध्ययन और लगन से आप सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है, हमारे देश में आज शिक्षा पर मात्र 3.1% खर्च हो रहा है, स्वास्थ्य पर यह और भी कम मात्र1.5% है, जबकि कोठारी आयोग ने शिक्षा पर जी0डी0पी0 का 6.0% खर्च करने की सिफारिश सालों पहले की थी| लेकिन सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च करने में उदासीन बनी हुई है, जब तक वंचित, उपेक्षित और आर्थिक दृष्टि कमजोर जनता को पूर्ण शिक्षा नहीं मिलेगी, तथा रोजगार के साधन सुलभ नहीं होगे, देश में असमानता, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक रूप से कम नही हो सकती, सरकार से हम मांग करते है कि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाय, शिक्षा, स्वास्थ्य पर जी0डी0पी0 का 6.0% खर्च किया जाय, तभी गैर बराबरी दूर होगी, और सद्भाव, सहयोग की भावना जन-जन में होगी| पुस्तकें भेंट की गयी।

भगत सिंह की जेल डायरी, टी0जी0टी0 प्रैक्टिस सेट, हिन्दी व्याकरण शब्द कोष, इंस्पेक्टर गणित, द प्रोफेक्ट मोहम्मद टेल मी व्हाइ, नालंदा हिन्दी, स्कन्द गुप्त नाटक, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, एंक्वायरमेंट गणित गगन प्रताप, प्रैक्टिस गणित, प्राचीन मध्यकालीन भारत, आधुनिक भारत, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत-विश्व एटलस, दक्षिण भारत का इतिहास, उभरता भारत, भौतिक सम्पदा अधिकार, पर्यावरण एवं पारिस्थिकी, प्रैक्टिस सेट गणित आदि पुस्तकें पुस्तकालय में वितरित की गयी| प्रतियोगी छात्र-छात्राएँ लाभान्वित हुए प्रमुख है अनु, चक्रधारी दूबे, प्रीतम यादव, अंतरा, अर्जुन सिंह, अभिषेक, धनेन्द्र यादव, प्रतिमा, मनीष यादव, ऋचा, मनोज, शानू, नितिन, रुखशाना, राहुल, जुमनी, शिवानी, रोशनी, अंशु, साक्षी, पंकज, सुमित, सारिका, गौरव, अमन, रोहित, ललित, जॉनी, शिवम, दिव्य पाल आदि।
Previous Post Next Post