रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान
हरिद्वार :- काल कोठरी में रह रहा हैं झोला छाप डॉक्टर। बिजली का कनैक्शन कटा है। पानी का अवैध कनैक्शन चल रहा है। जल संस्थान चैकिंग के बाद भी लाचार है। झोला छाप डॉक्टर लक्सर और डोईवाला देहात क्षेत्र से मादक पदार्थ लाकर वाल्मिकी चौक ललतारो के आसपास बेचता है। जो श्रवणनाथ नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीएचक्यू में तैनात चर्चित अधिकारी का संरक्षण झोला छाप डॉक्टर को है।
चर्चा हैं कि पांच साल का मकान का चालीस हजार बिजली का कर्जदार है। झोला छाप डॉक्टर पुलिस से गुहार लगा रहा है डॉक्टर मुझे पैसा दिया जाए। मैने पुलिस की मदद करके पत्रकार के खिलाफ झूठा मुकदमा कराया था। अधिकारियों से भीख मांगने को मजबूर है। झोला छाप डॉक्टर की अब पुलिस पैसे से मदद नहीं कर पा रही है। चर्चा का बाजार गर्मा रहा है।