रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- आपसी एकजुटता से ही श्रमिक हितों की रक्षा संभव है। श्रमिकों को जाति, धर्म, वर्ग के बंधन से ऊपर उठकर आपसी भेदभाव भुलाते हुए अपने हितों के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता, ऑटो विक्रम रिक्शा एसो. के संरक्षक अनिरूद्ध भाटी ने शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हरिद्वार में समूचे देश-दुनिया से प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु, पर्यटक आते हैं जिनका सबसे पहला परिचय हरिद्वार के ऑटो विक्रम चालकों से होता है। आपका शालीन व मृदु व्यवहार समूची देश-दुनिया में हरिद्वार की विशिष्ट छवि स्थापित करेगा। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी ऑटो चालकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत चिकित्सा जांच शिविर लगवाये, सभी चालक अपने गाड़ियों के कागजात पूरे रखें तथा वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि वह भी समाज के कमजोर वर्ग से निकलकर संघर्ष करते हुए विधायक के पद तक पहुंचे हैं। अपने शिक्षाकाल में घर की परिस्थितियों के दृष्टिगत रिक्शा चलाने का कार्य किया। उन्हांेंने कहा कि वह ऑटो रिक्शा चालकों के हितों की रक्षा में सदैव अपना सहयोग प्रदान करेंगे। सत्यनारायण शर्मा व पार्षद विनित जौली ने कहा कि ऑटो विक्रम रिक्शा एसो. में प्रतिवर्ष स्वस्थ परम्परा के अनुसार नयी कार्यकारिणी का गठन होता है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सभी का सहयोग लेते हुए संगठन हित में कार्य करना होगा।
भाजयुमो केे प्रदेश सचिव दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि ऑटो रिक्शा चालकों के समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश सरकार को अवगत कराते हुए निदान कराने का प्रयास किया जायेगा।
सपा महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी पूर्ण निष्ठा व लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ऑटो चालकों की समस्याओं का निदान कराने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर तीन वरिष्ठ ऑटो चालकों नैनी सिंह, प्रीत पाल उर्फ चिंटू एवं मंगल सौदाई को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधान राजेन्द्र, पं. प्रदीप वशिष्ठ, भाजयुमो के प्रदेश सचिव दीपांशु विद्यार्थी, पार्षद विनित जौली, सुरेश राणा, विजय प्रजापति ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। श्रमिक नेता हरिओम झा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
मांगेराम अध्यक्ष, देवेन्द्र कुमार, सोमनाथ का0 अध्यक्ष, इसरार अंसारी वरि0 उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पिंटू सहगल, महामंत्री नीटू खैरवाल, कोषाध्यक्ष वसीम अल्वी, प्रवक्ता प्रमोद कुमार, सलाहकार धर्मवीर सिंह, संगठन मंत्री श्रवण कुमार, सह सचिव नवाब समेत कार्यकारिणी ने शपथ ली।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू, अनीस, श्रवणकुमार, कुलदीप, इसरार अंसारी, सोनू, प्रमोद, शंकर शर्मा, दिलशाद अंसारी, बिजेन्द्र, ब्रह्मपाल, आदेश पंडित, विनोद गोस्वामी, नाथीराम, सुखीराम, रंजीत, मंगल शर्मा, बिटू, अनीस कुरैशी, बाला कुरैशी समेत सैकड़ों ऑटो रिक्शा चालक उपस्थित रहे।