रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर में सेक्टर 2 बैरियर के समीप देर रात्रि एक बाइक सवार युवक की तेज गति से आते हुए बिजली पोल से टकराने पर गंभीर रूप से घायल हो गया जहां स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार दौरान उसकी दुखद मृत्यु हो गई।
रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार बंटी सैनी पुत्र वेद प्रकाश निवासी आर्य नगर ज्वालापुर बीएचईएल की तरफ से रात्रि अपने घर जा रहा था. तभी सेक्टर दो में बैरियर के पास बंटी ने बाइक पर से नियत्रंण खो दिया. अनियंत्रित बाइक सीधे सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई।
कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश रमेश तनवार के अनुसार बाइक सवार काफी तेज स्पीड में था.इस कारण ये हादसा हुआ. इस हादसे में बंटी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि तेज रफ्तार और लापरवाही लोगों की जान ले रही है. हरिद्वार में बीते तीन दिनों के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।