रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखण्ड :- हरिद्वार नगरी की पवित्र स्थली हर की पौड़ी पर गणतंत्र दिवस अवसर पर आतंकवादी संगठनों द्वारा बम से उड़ाने की धमकियों के कारण सुरक्षा दृष्टि से प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। हर की पौड़ी क्षेत्र में पंजाब से आए कुछ यात्रियों द्वारा ड्रोन उड़ाने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर ड्रोन को सीज करके यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की।                               
आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी पर्व एक ही दिन है। हर की पौड़ी की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरते हुए हैं। हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलैडी ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचित किया कि प्रतिबंधित मालवीय दीप के ऊपर हर की पौड़ी क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया जा रहा है। हर की पौड़ी क्षेत्र में बिना अनुमति ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता। पंजाब से आए कुछ यात्री बिना अनुमति के शूटिंग हेतु ड्रोन उड़ा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन को रुकवाया और परमिशन दिखाने को कहा तो वो नहीं दिखा पाए. जिसके बाद ड्रोन को सीज कर चालान किया गया।
Previous Post Next Post