रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में महिला सुरक्षा को लेकर सेफ्टी ऑडिट किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशन में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की टीम के द्वारा जनपद गाजियाबाद सहित देश के 10 बड़े शहरों में विमेन सेफ्टी ऑडिट कराया जाना है जिसमें उत्तर प्रदेश से जनपद गाजियाबाद और जनपद मेरठ का चयन किया गया है। इसी क्रम में पहली बार गाजियाबाद में विमेन सेफ्टी ऑडिट कराए जाने हेतु विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए इस मीटिंग का आयोजन किया गया। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की टीम को उनके द्वारा किए जा रहे विमेन सेफ्टी ऑडिट के संबंध में संबंधित समस्त विभागों को तत्काल सूचना उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर, नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post