◼️श्री मानव कल्याण आश्रम में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी स्वामी कल्याणानंद सरस्वती महाराज की छठी पुण्यतिथि 



रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

उत्तराखण्ड :- तीर्थनगरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री मानव कल्याण आश्रम के के परमाध्यक्ष एवं आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति संस्थापक रहे स्वामी कल्याणानंद सरस्वती महाराज को उनकी छठी पुण्यतिथि पर श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के संयोजन में संत समाज ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। संस्था के न्यासी एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता व श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के महंत स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती, अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में रूद्राभिषेक व पुष्पाजंलि अर्पित कर ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणानंद सरस्वती महाराज को भावपूर्ण नमन करते हुए भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी कल्यानानंद सरस्वती जी महाराज विद्वता और सरलता तथा सन्यास परंपरा के प्रति निष्ठा की साक्षात् प्रतिमूर्ति थे, उनका समूचा जीवन गौ संरक्षण को समर्पित रहा। म.मं. स्वामी आनंद चैतन्य, म.मं. स्वामी गिरधर गिरी, स्वामी कमलानंद महाराज ने कहा कि स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती सदैव सनातन धर्म के उन्नयन व तीर्थ की मर्यादा को सर्मपित रहते थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में मानव कल्याण आश्रम हरिद्वार, अहमदाबाद, बद्रीनाथ की स्थापना कर धार्मिक प्रकल्पों का संचालन किया। 

इस अवसर पर श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि स्वामी कल्याणानन्द जी महाराज ने गोरक्षा आंदोलन में पूज्या सन्यासिनी माता ललिताम्बा के साथ राष्ट्रव्यापी आन्दोलन चलाया उनके आन्दोलन ने तत्कालीन सरकार को झुकाने का काम किया था। गौरक्षा आन्दोलन हेतु उन्होंने जेलयात्रा भी की। श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि गौरक्षा आन्दोलन, राम मंदिर आन्दोलन में स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती ने अग्रिम भूमिका निर्वहन करते हुए अपना योगदान दिया। आज उनकी संघर्ष व तपस्या का फल है कि देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तथा गौ हत्या प्रतिबंधित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट हरिद्वार व बद्रीनाथ धाम में श्री मानव कल्याण आश्रम के माध्यम से सेवा प्रकल्पों का निरन्तर संचालन कर रहा है। 

स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती जी महाराज की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर आश्रम में प्रातःकाल से ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक, अर्द्धनारीश्वर भगवान की पूजा-अर्चना आदि के धार्मिक कार्य आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती महाराज के संयोजन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों दंडी स्वामियों, सन्यासियों एवं विद्यार्थियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धाजंलि समारोह में मुख्य रूप से श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष रेणुका बेन एल. ठक्कर, स्वामी कमलानन्द, स्वामी प्रसादानन्द, हंसानन्द सरस्वती, सुरेन्द्र मिश्रा, ब्रह्मजीत समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post