रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निगम सीमा अंतर्गत नियम अनुसार आवारा तथा पालतू श्वानों के पंजीकरण तथा बधियाकरण की कार्यवाही लगातार चल रही है जिस के क्रम में निगम अधिकारियों की देखरेख में रोस्टर के अनुसार समस्त जोन में श्वानों का पंजीकरण चल रहा है तथा बधियाकरण की कार्यवाही भी तेजी से चल रही है।

डॉ अनुज कुमार सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के निर्देश के में गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत शिकायत प्राप्त होने पर तथा रोस्टर के अनुसार श्वानों का बधियाकरण कराया जा रहा है, वर्तमान में रोस्टर के अनुसार शिप्रा सृष्टि वसुंधरा जोन, रिवर हाइट सिटी जोन, मोहन नगर जोन राजीव कॉलोनी, कविनगर आई ब्लॉक कवि नगर जोन, क्रॉसिंग रिपब्लिक विजय नगर जोन के अंतर्गत लगातार निगम की कार्यवाही तेजी से चल रही है।

डॉग लवर तथा आरडब्लूए से निगम की अपील
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़  गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत शहर निवासियों से अपील कर रहे है कि सोसाइटी के निवासी गण पालतू श्वानों के पंजीकरण की सूचना अध्यक्ष या आरडब्लूए के सदस्यों के कार्यालय में अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही में नियम अनुसार कार्यवाही कराई जा सके, इसके अलावा श्वान स्वामियों से भी यह अपील की गई है कि बिना  बैग के खुले में शौच ना कराएं यदि इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो नियम अनुसार कार्यवाही कराई जाएगी नगर निगम को सूचित कराने की अपील की गई है, विशेष रूप से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा यह भी स्पष्ट करते हुए अपील की गई है कि सोसायटी तथा कालोनियों में आवारा श्वानो के फीडिंग हेतु जगह चिन्हित की जाएगी जिसमें फीडर आरडब्लूए तथा एडब्ल्यूबीआई जगह का चयन आपसी समन्वय से करेंगे।

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा श्वानों के विषय में नियम अनुसार अपनी कार्यवाही करते हुए सौहार्दपूर्ण स्थिति हेतु लगातार प्रक्रिया जारी है जिस के क्रम में 18001803012 जारी किया गया है जिस पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारी गण या अन्य प्रतिनिधित्व गण संपर्क कर सकते हैं ताकि नियम अनुसार कार्यवाही कराई जा सके माननीय पार्षदों तथा आरडब्लूए पदाधिकारियों का विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त हो रहा है। जिसके लिए निगम अधिकारी लगातार डॉग लवर तथा आरडब्ल्यूए के मध्य समन्वय की कार्यवाही भी कर रहे हैं जो कि सराहनीय है।
Previous Post Next Post