◼️डबल इंजन की सरकार में गौ रक्षा की बातें सिर्फ राजनीतिक मंचों तक सीमित
रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- आज देश भर में गौ माताए कूड़ा करकट खाने को मजबूर हो रही है जहां हिंदुत्व की बात करने वाली डबल इंजन की सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है सवाल यह उठता है कि जब देश के इतने बड़े तीर्थ नगरी हरिद्वार में शहर गली मोहल्ले में गाय बछड़े जगह जगह कूड़े के ढेर पर कूड़ा खाते नजर आ रही हैं तो भला बाकी गांव शहरों में क्या हाल होता होगा।
जहां एक ओर गाय को माता माना गया है वहीं दूसरी ओर आज देश भर में गाय बछड़े सड़कों पर वाहनों की चपेट में आ रही है जबकि इसी धर्मनगरी में बड़े बड़े महामंडलेश्वर संत समाज बड़े बड़े मंचों पर उपदेश देते हुए गौ माता की रक्षा की बातें करते नहीं थकते लेकिन सड़कों पर आवारा गाय बछड़े कूड़ा खाते हुए किसी को नजर नहीं आ रहा राज्य डबल इंजन की सरकार यदि इस बात को गंभीरता से ले और कोई व्यवस्था करनी चाहिए ताकि इस गाय बछड़े सड़कों पर वाहनों की चपेट में आने से बच सके और कूड़ा करकट खाकर गंभीर बीमारियों का शिकार न हो। कई जगह कूड़े में फेंकी गई प्लास्टिक बैग खाकर मौत की शिकार हो रही है जो कि बहुत ही दुखदाई है सरकार को शीघ्र ही इस बात पर ध्यान देना चाहिए