रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के तहत चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत सीती, महमूदपुर, जावली का कोठरा, रिस्तल, भूपखेड़ी हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 400 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। 

आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 02 अभियोग पंजीकृत किये गये। इसी क्रम में आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा पूजा कॉलोनी थाना ट्रोनिका सिटी, नाईपूरा थाना लोनी बॉर्डर आदि स्थानों पर दबिश/रोड चेकिंग की गई। बेहटा हाजीपुर में दबिश के दौरान खाली पड़े प्लॉट से 5 पेटी (250 पौवे) अवैध मौट्टा मसालेदार देसी शराब हरियाणा में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुई। बरामद अवैध शराब को जब्त करते अज्ञात में एक अभियोग पंजीकृत किया गया।
Previous Post Next Post