रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- संत नगरी कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में 188 वी रामकृष्ण परमहंस की जयंती अवसर पर 9 दिन तक चली राम कथा के समापन अवसर पर मिशन में यज्ञ भजन तथा प्रसाद का आयोजन व वितरण किया गया।
जयंती अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कार्य करने वाले 50 कर्मचारियों को मिशन की तरफ से साइकिल का भी वितरण किया गया। साइकिल वितरण अवसर पर कर्मचारियों में खासा उत्साह और खुशी देखी गई। उनके अनुसार जो लंबी दूरी से कर्मचारी मिशन में कार्य करने हेतु आते हैं उन्हें सुविधा मिलेगी।
समापन अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी विश्वेश्वरानंद महाराज ने सबको हार्दिक शुभकामनाएं दी और मिशन में स्थित बुक स्टॉल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा मिशन में शीघ्र ही कई सामाजिक सेवाएं आरंभ की जा रही हैं। जिसमें एम आर आई सेंटर और कार्डियोलॉजिस्ट सेंटर प्रमुख है। इससे जनमानस को इलाज हेतु अत्यंत लाभ मिलेगा। स्वामी उमेश्वर आनंद स्वामी अनाघानंद स्वामी उमेश्वआनंद तथा कथा व्यास आचार्य रामानुज ने कर्मचारियों तथा जनमानस को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।