सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में शिक्षा मेला लगाया गया। मेले में सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं को उनकी रूचि के अनुसार करियर सम्बंधी जानकारी दी गई। शिक्षा मेले का उदघाटन स्कूल की निदेशक मुनीष अग्रवाल व प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। क्वांटिका शिक्षण एवम् प्रबंधन समिति के सहयोग से लगे मेले में ऋषिहुड, पर्ल अकादमी, विनेट, आई स्टेप, शारदा, ग्लोबल  क्रीड, गीतम समेत 20 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।

छात्र-छात्राओं को सीयूईटी, क्लैट, सैट, एनडीए, जेई आदि परीक्षाओं की जानकारी दी। साथ ही उनकी तैयारी व सफलता प्राप्त करने के टिप्स भी दिए। 21 वीं सदी में कौशल विकास पर केन्द्रित व्यवसाय की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी गई। प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने बताया कि अभिभावकों ने बताया कि मेले में आकर उन्हें  अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए  पारम्परिक व्यवसायो के अलावा कई ऐसे व्वयसायों के बारे में भी पता चला, जिनमें आज अपार संभावनाएं हैं।
Previous Post Next Post