रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- विधुत विभाग में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार ओर बिजली कर्मचारियों की गुंडागर्दी को लेकर शनिवार को किसान सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पवाँर ने इन चार बिंदुओं पर अपनी मांग रखी।

1. कॉलोनी में मीटर ना देना, देने के लिए पैसे की वसूली करना
2. कॉलोनियों में खुले तार का रहना जिससे कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है
3. लाइट खराब यहां मीटर में कोई परेशानी होने पर कोई सुनवाई ना करना
4. पूरी पूरी रात लाइट का गोल रहना।

प्रदेश सचिव चेतन चौहान के नेतृत्व में राठी मिल बिजली घर का घेराव किया और ठाकुर चेतन चौहान  ने बताया के मीटर लगाने के नाम पर अवेध उगाही की जा रही है। उसके बाद भी मीटर नही लगाये जा रहे है। 
वही ज़िला अध्यक्ष आरिफ़ अली ने कहा के बिजली विभाग भ्रष्टाचार में इतना लिप्त हो गया हे के वो लोगों से अवेध उगाही करके कटिया डलवाते हे फिर ख़ुद ही छापा लगवा कर मोटी रक़म वसूलते हे 

वहाँ शामिल रहे गौरव यादव राष्ट्रीय मंत्री, चेतन सिंह अलीगढ़ प्रदेश मंत्री युवा ज़िला अध्यक्ष राहुल भैया महानगर अध्यक्ष राकेश नागर युवा महानगर अध्यक्ष सलमान सिद्दीक़ी युवा विधान सभा अध्यक्ष नसीम , युवा महानगर अध्यक्ष गौतम बुध नगर सर्वोत्तम चौधरी, तरुण चौधरी, गोलू सिंह, अंकित यादव आकाश यादव  यश ठाकुर सुबह सुबऐ चंदेला, राहुल यादव मेरठ मंडल मंत्री, गौरव कुमार किसान संगठन गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष, सोनू उर्फ फल्टा भाई।
Previous Post Next Post