रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान
हरिद्वार :- चर्चाओं में चल रहे दवा प्रकरण में अब एक नया मोड़ आ गया है लाखों की दवाई दफन मामले में दिन पर दिन कार्रवाई तो हो रही है लेकिन जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी मामले में शामिल बड़े मगरमच्छों को बचाने क्या प्रयास भी कर रहे हैं। बता दें कि पहली कार्रवाई नगर निगम जेसीबी चालक के खिलाफ सस्पेंड कर अमल में लाई गई थी।
तो वहीं दूसरी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा कनखल थाने में तीन लोगो के खिलाफ मामले में शामिल होने की दी गई थी, जिसमे दो नामजद व एक अज्ञात है। जिसमे मुकदमा भी हो चुका है। वही इस मामले में दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज हुआ है उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि अज्ञात में ऐसा कोन है जिसका अभी तक नाम सामने नही आ रहा है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि प्रशासन द्वारा बड़े मगरमच्छों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।