सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- एनएच 24 स्थित सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवसं का आयोजन किया गया। खेल दिवस में कई खेल प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। स्कूल के निदेशक मोहित सचदेवा व शिलोना अग्रवाल ने मशाल जलाकर खेल दिवस का उदघाटन किया व सभी बच्चों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की।
सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़, जूनियर वर्ग में 50 मीटर दौड़, रिले दौड़ व कराटे प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक विभाग के बच्चों की सेक दौड़, हलाहुप दौड़ व डक दौड़ आकर्षण का केंद्र रही। विजेताओं को मुख्य अतिथि एसीपी रवि ने पुरस्कार सम्मानित किया। प्रिसिपल सुधा मुरुगकर ने सभी का स्वागत किया।