रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- शिव वाटिका सेक्टर 11 प्रताप विहार में 26 फरवरी को आयोजित ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम में रिया सिंह ने सर्बोच अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और ब्लैक बेल्ट सेकिंड दान उपाधि प्राप्त की इसके अलावा अमित ने भी सेकिंड दान प्राप्त किया। प्रथम दान में जिया सिंह वे इशांत ने भी exam पास किया 

प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि रिया पिछले कई वर्षों से कड़ी मेहनत कर रही थी अब उसका परिणाम आया है। रिया की मेहनत सफल रही  सभी खिलाड़ियों को बेल्ट की वृद्धि कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन ,जो कि वाल्डर कराटे फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है। संस्था का राष्ट्रीय कार्यालय झनकपुरी दिल्ली में है जिस मैं की मान्यता प्राप्त परंपरागत शितो क्यू कराटे संगठन इंडिया के पदाधिकारियों ने चार खिलाड़ियों का एग्जाम लिया। जिस में परीक्षार्थियों के नाम कियोशी संजय शर्मा, कियोशी कमल थापा, कियोशी बालकिशन थापा एग्जाम के बाद में चारो खिलाड़ियों को भविष्य में आगे बढ़ाने की शुभ कामना दी 

कराटे स्कूल के अधिकारीयों ने बधाई देते हुए अधिकारीयों ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं। आर के सप्रू ,पवन सिरोही , श्रीकांत शर्मा ,सेठ धर्मेंद्र अग्रवाल, विक्की सराफ, सोनू बग्गा, उदयवीर सिंह
Previous Post Next Post