रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- जनपद न्यायलय में बुधवार को एक तेंदुवा आ गया जिसने अनेकों अधिवक्ता साथियों को हमला करके घायल कर दिया। प्रमोद तंवर एडवोकेट और जितेन्द्र सिंह एडवोकेट को न्यायलय परिसर में घायल कर दिया। जिन्हें यशोदा अस्पताल में देखने पहुंचे बसपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट विरेन्द्र जाटव अस्पताल पहुंचे। और पीड़ितों से कुशल क्षेम जाना और परिवार वालों से मिले साथ रहें विनोद प्रधान मंडल जॉन इंचार्ज, नितिन यादव बार सचिव, जयवीर सिंह एडवोकेट, आनंद चंद्रेश, लोकेश एडवोकेट, बालेश्वर नागर, ओमकार पहलवान, नरेन्द्र जाटव एडवोकेट , राजकुमार सैन, नरेन्द्र मोहित एडवोकेट जिला महासचिव।