रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- कनखल क्षेत्र के अंतर्गत जगजीतपुर में दो प्रॉपर्टी डीलरों के आपसी विवाद में एक प्रॉपर्टी डीलर की दूसरे साथी द्वारा गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मैं फरार आरोपी राजकुमार उसके दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड के पास रहने वाले अमरदीप चौधरी को प्रॉपर्टी के कारोबार में उसके साझेदार राजकुमार मलिक ने फोन कर ओलिविया स्कूल के पास स्थित अपने घर बुलाया था। अमरदीप अपने दोस्त सोनू राठी के साथ राजकुमार के घर पहुंचे। वहां राजकुमार के दोनों बेटे भी मौजूद थे। यहां किसी बात को लेकर अमरदीप और राजकुमार के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच राजकुमार के बेटे मनदीप और हर्षदीप ने तमंचे से अमरदीप पर फायरिंग कर दी। पहले गोली उसकी कमर में लगी। इसके बाद आरोपियों ने सिर से सटाकर दो बार गोली चलाई जिससे अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई। 

आरोपियों ने सोनू राठी पर भी फायर कर दिया दिया।लेकिन सोनू किसी तरह वहां से बचकर निकल गया। उसने तत्काल अमरदीप के भाई बादल चौधरी को फोन पर घटना की जानकारी दी। बादल चौधरी भी तुरंत मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली बादल को छूकर निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जानकारी हासिल की। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ा होने के साथ-साथ पैसे के लेनदेन से भी जुड़ा हुआ है। मामले की जांच चल रही है। घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी राजकुमार मलिक तथा उसके दोनों बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Previous Post Next Post