रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी की नेतृत्व में एलआईसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद के नारे लगाए। आम भारतीय की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुँचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश, खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एल.आई.सी और एस.बी.आई. जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों - एल.आई.सी. के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एस. बी. आई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।हम जानते हैं कि एल.आई.सी. और एस.बी.आई. जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हमारे देश का गौरव हैं और करोड़ो भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं। 

अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एल.आई.सी., एस.बी.आई. और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश किया है और पिछले कुछ दिनों में एल.आई.सी. के 39 करोड़ पॉलिसीधारकों और निवेशकों को 33,060 करोड़ का नुकसान हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी. आई.) और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है। अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ बकाया है।

महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने बताया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कॉर्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं रही है, हम क्रोनी कैपिटलिज्म (घोर पूंजीवाद) के खिलाफ हैं। हम चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ हैं। हम हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़े हैं और रहेंगे 
कांग्रेस पार्टी एल.आई.सी., सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कम्पनियों में करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डालने के मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए संसद में लड़ रही है।

धरने में कामेश्वर रतन प्रभारी महानगर हीरालाल जाटव पूर्व पार्षद ओम दत्त गुप्ता गीता नेगी सविता जायसवाल ,सीमा शर्मा खुर्शीद खान चांद कुरैशी इरफान सैफी मीडिया प्रभारी ,सुनील चौधरी पूर्व पार्षद विजय गोयल पार्षद मोनू  सुनील कुमार (भवापुर)फारुख सैफी साजिद सैफी ,फरियाद रितेश कसाना अशोक धनकर राजीव गुप्ता कुलभूषण मोनू सुनील शर्मा सेवादल अध्यक्ष ,शानू चौधरी शुतोष गुप्ता महेश गुप्ता रशीद खान अली हसन उज्जवल गर्ग ,रिजवान मलिक शामिल रहे।
Previous Post Next Post