सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही अल्फा टी 20 क्रिकेट लीग में उत्तराखंड पैंथर्स ने पिटजोन क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हरा दिया। 112 रन के टारगेट को टीम ने 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पिटजोन क्रिकेट क्लब 17.3 ओवर में 111 रन बनाकर आउट हो गया।
गुलशन मारवाह ने 24 रन, रोबिन सिंह ने 21 रन व आशु खान ने 20 रन बनाए। अंकित व प्रमोद रावत ने 3-3 विकेट लिए। उत्तराखंड पैंथर्स ने अमित भंडारी के 44 रन व सुनील सिंह के 30 रन की मदद से 16.4 ओवर में 6 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रमोद रावत को दिया गया।