सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही अल्फा टी 20 क्रिकेट लीग में संस्कारी इलेविन व एवरग्रीन क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में संस्कारी इलेविन 17 रन से विजयी रही। संस्कारी इलेविन के 210 रन के जवाब मंे एवरग्रीन क्रिकेट क्लब 193 रन पर ही बना पाया। टॉस जीतकर संस्कारी इलेविन ने पहले बल्लेबाजी की। युवराज अधलखा के 32 रन, अंशु के 30 रन, धु्रव चौधरी के 27 रन व राहुल पंत के 26 रन की मदद से टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन का स्कोर खडा किया।
नवनीत वर्मा, धीरज त्यागी व डॉ आरवी ने 2-2 विकेट लिए। एवरग्रीन क्रिकेट क्लब के रोहित शर्मा ने 79 रन की पारी खेली मगर अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन ही बना पाई आशीष ने 26 रन व डॉ आरवी ने 20 रन का योगदान दिया। राहुल पंत, उज्जवल, नितिश मेहता, रोबिन चौधरी, अमित भंडारी व धु्रव चौधरी ने 1- विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल पंत को दिया गया।