रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता समय-समय पर अपने परिवार सहित धार्मिक यात्राओं को करते रहते हैं तथा रविवार को भी नवरात्रों से पहले संजीव गुप्ता अपनी धर्मपत्नी रश्मि गुप्ता और भाई राजीव गुप्ता एवं सीमा गुप्ता सहित अपनी बहनों निशा गर्ग, राधा गोयल, रेनू गोयल तथा अपने बहनोई आदेश गर्ग, राकेश कुमार, राकेश गोयल तथा पुत्रगण अभिषेक गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता व पौत्र तास्विक गुप्ता पौत्री टियारा गुप्ता और शांति सहित रविवार को जम्मू कटरा स्थित माता वैष्णो के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचे।