रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- कपिल देव अग्रवाल उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट का गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष एवं टेक्निकल इंस्टिट्यूशन फाउंडेशन के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन के निवास पर आगमन हुआ जहां पर कपिल देव अग्रवाल का भव्य स्वागत हुआ।

शिष्टाचार भेंट के दौरान कपिल देव अग्रवाल का अतुल कुमार जैन और परिवार के सदस्यों ने स्वागत सम्मान किया और गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारियों के साथ साथ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने कपिल देव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का माल्यार्पण और पटका पहना कर स्वागत किया और सरकार के द्वारा व्यापारियों और आमजन के हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी चर्चा की। 

इस अवसर पर उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से अतुल कुमार जैन,जय कुमार गुप्ता,राकेश सिंघल,इंद्र मोहन कुमार,राजीव मंगल, मोहनलाल अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल,अरुण शर्मा, बालकिशन गुप्ता,अशोक भारतीय, देवेंद्र अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post