रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में होली के पावन पर्व पर 5 मार्च को एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन सिविल डिफेंस पारिवारिक होली मिलन के रूप में हिंदी भवन में किया गया। मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी एवं  विशिष्ट अतिथि  डॉक्टर नितिन गौड़ नगर आयुक्त के साथ एडीएम नगर बिपिन कुमार, अपर नगर आयुक्त अरूण यादव सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, पी डी  पी एन दीक्षित, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवती, आर आई ऊदल सिंह, सुभाष गर्ग महामंत्री हिंदी भवन, सलामत, संदीप बंसल, दीपक भाटी,राजकुमार राणा ,अशोक ओझा ,भूपेंद्र टल्लन,मुकेश गुप्ता, आदि ने सभी वार्डन परिवार के साथ  कवि सम्मेलन का आनंद लिया। जिस में प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य के कवि डॉक्टर प्रवीण शुक्ल के कुशल और मनमोहक संचालन में हास्य रस के अनिल अग्रवंसी ,रसिक गुप्ता , श्रृंगार  की कवियत्री डॉक्टर मधुमोहिनी उपाध्याय और गीतकार दिनेश रघुवंशी ने अपनी कविताओं से सभी श्रोता जन को मंत्रमुध कर समां बांध दिया। 

कवि सम्मेलन का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया और चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने आए हुए सभी अतिथि और कविजन का स्वागत किया और सभी को प्लांटर भेंट किए।डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम ने  कार्यक्रम के उपरांत सभी आए हुए अतिथि, कवि , मीडिया और सिविल डिफेंस के वार्डन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल ने सभी को स्नेह भोज के लिए आमन्त्रित किया। ए डी सी बनवारी लाल, डिविजनल वार्डन राजेंद्र शर्मा, ए के ठाकुर, सुधीर कुमार, रमन सक्सेना, सुनील गर्ग, मुकेश शर्मा, अशोक कुमार  सौरभ त्रिपाठी आदि अनेकों वार्डन ने प्रोग्राम में शिरकत की।
Previous Post Next Post