रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- राजमार्ग कार्यों का निरीक्षण करने हेतु शनिवार रात्रि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में चल रहे एनएच के कार्यों का निरीक्षण किया। जहां भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा सिंहद्वार पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
हरिद्वार यात्रा दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का अचानक हरिद्वार दौरा हुआ। जिसकी किसी को खबर नहीं थी। सूचना मिलते ही आंगन फागन में एनएच अधिकारी पहुंचे। इन दिनों हरिद्वार में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर दूधाधारी चौक के पास फ्लाईओवर का काम चल रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले पुल चंडी पुल के पास एक पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसका निरीक्षण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया।
केंद्रीय मंत्री के पहुंचने की सूचना पर बीजेपी कार्यकर्ता भी हरिद्वार के सिंहद्वार पहुंच गए. जहां उन्होंने नितिन गडकरी का स्वागत किया. जिसके बाद मंत्री गडकरी रुड़की के बढेड़ी राजपूतान पहुंचे. जहां पर उन्होंने दिल्ली हरिद्वार सिक्स लेन एक्सप्रेस हाईवे की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान एनएच की टीम भी उनके साथ उपस्थित रहे। विदित हो सन 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्स लेन का कार्य पूर्ण होना है। इस के साथ ही दिल्ली की दूरी कुछ घंटों में तय की जा सकेगी।