रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- जगजीतपुर कनखल क्षेत्र के अंतर्गत पर स्थित श्री बालाजी धाम सिद्ध बली हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। जिसमें श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया।
श्री बालाजी धाम सिद्ध बली हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से यह शोभा यात्रा आरंभ होकर हरि नाम संकीर्तन मंडल , किस कान की धुनों पर श्रद्धालुओं के साथ मार्ग में बड़ी धूमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा का लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस अवसर पर कथा संयोजक स्वामी आलोक गिरी ने जानकारी देते हुए बताया की 29 तारीख से शुरू होने वाली श्री राम कथा 5 अप्रैल तक चलने वाली संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में 3:00 बजे से आरंभ होगी।
शाम को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 6 अप्रैल को धूमधाम से हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। शोभायात्रा अवसर पर बाबा अमित पुरी, बाबा मणिराज पुरी, बाबा अमर गिरी, विनोद महाराज, वशिष्ठ गिरी, बाबा मनकामेश्वर गिरी, बाबा शंकर गिरी सहित अन्य संतों के साथ कई भक्तगण उपस्थित रहे।