रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार के बीजेपी जिला कार्यालय पर आयोजित बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री नगर विधायक मदन कौशिक में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। हरिद्वार के बीजेपी कार्यालय में आयोजित महिला मोर्चा संगठन द्वारा हरिद्वार में कला, साहित्य और समाज सेवा में बेहतर कार्य करने वाली 20 महिलाओं को इससे सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सांसद निशंक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों काम किए हैं प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है इसके अतिरिक्त उन्होंने हरीश रावत द्वारा निकाली गई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर व्यंग करते हुए कहा कि बहुत अच्छा है कि हरीश रावत अब हाथ जोड़ रहे हैं उनको हमारी अनेकों शुभकामनाएं हैं।