सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- अल्फा टी 20 क्रिकेट लीग में जीजी क्रिकेट क्लब व एनसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब के बीच हुए हुए मैच में जीजी क्रिकेट क्लब 6 विकेट से विजयी रहा। 100 रन के लक्ष्य को उसने 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। जीजी क्रिकेट क्लब की यह लगातार दूसरी जीत रही। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो सही साबित नहीं हुआ।
एनसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब 17.1 ओवर में 99 रन पर ही आउट हो गया। मनोज डागर ने 18 रन व अंकुर ने 14 रन का योगदान दिया। दिलीप कुमार ने 3, हरीश कुमार व आलम ने 2-2 विकेट लिए। जीजी क्रिकेट क्लब ने 14.5 ओवर में 4 विकेट पर 102 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। मोहित कुमार ने नाबाद 26 रन व गौरव भारद्वाज ने नाबाद 24 रन बनाए। रक्षित त्यागी को 3 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलीप कुमार को मिला।