रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार नगरी में अचानक बदले मौसम के मिजाज से तेज हवाओं और बारिश के कारण शहरी जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ। तेज आंधी और बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में यातायात बाधित हो गया।
हरिद्वार नगरी में शाम से ही अचानक मौसम के बदले मिजाज के कारण कल से ही तेज आंधी और बारिश से कई जगह यातायात अवरुद्ध हो गया। शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही खराब मौसम के चलते श्यामपुर के चिड़ियापुर क्षेत्र में तेज आंधी के कारण पेड़ गिर जाने से वहां यातायात अवरुद्ध हो गया जिसके कारण वहां बीच सड़क पर पेड़ गिरने से वाहनों कि दोनों तरफ कतारें लग गई।
यातायात को सुचारू करने के लिए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया जहां पेड़ को टुकड़ों में काटकर यातायात को सुचारू किया गया। बे मौसमी बारिश के कारण फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 दिनों राज्य में इसी तरह के मौसम के आसार हैं।