रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती, बसपाई 14 अप्रैल को दलित प्रेरणा स्थल नोएडा पर मनाएंगे। शुक्रवार को गाज़ियाबाद बसपा कार्यालय पर जयंती मनाने के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विजय सिंह बाबूजी प्रभारी मेरठ मंडल, रामप्रसाद प्रधान मंडल जॉन इंचार्ज, संचालन नरेन्द्र मोहित एडवोकेट जिला महासचिव, ने किया मुकुट लाल करन जिला सचिव, मीटिंग की अध्यक्षता महेश राज़ एडवोकेट विधानसभा अध्यक्ष ने की ब्रह्मपाल सिंह पाल, वरिष्ठ पत्रकार अरूण चन्द्रा, छक्की लाल , पंकज सिंह, नरेश जाटव, राजेन्द्र राजू, दीपक कुमार, सुरेश पाल, हरिदत्त पहलवान, हेमचंद राव, मंजीत सिंह, मोहित वाल्मीकि, राहुल, वरूण, धारा जाटव, हेमंत, नवीन बम्हेटा, सोनू नायफल, दोपति देवी, ओमप्रकाश, सुनील, लोकेश गौतम जे पी भाई, देशराज गौतम, ललित बौद्ध, प्यार मोहन पाल , संजय एडवोकेट, सुरेन्द्र संतोषी।