रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- विज्ञान भारती द्वारा मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के सभागार में "5 जी संचार में भारत के लिए संभावनाएं और अवसर" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में डॉ.अतुल कुमार जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और उपस्थित वरिष्ठ शिक्षक गणों और छात्रों को संबोधित करते हुए समाज और देश की प्रगति में विज्ञान के महत्व को बताते हुए संचार क्रांति में 5G की उपयोगिता का महत्व बताया। 

विज्ञान भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री दर्शन लाल अरोड़ा, डॉ.धीरेंद्र कुमार, डॉ.सोमदेव भारद्वाज,प्रोफ़ेसर योगेश शर्मा,मुख्य वक्ता आईआईटी रुड़की के डॉ. नागेंद्र पी पाठक,संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल और निदेशक डॉ.बृजेश सिंह के साथ-साथ भारी संख्या में अध्यापक गण उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता डॉ नागेंद्र पी पाठक बताया कि 5G से मोबाइल नेटवर्क मैं क्रांति आएगी।
Previous Post Next Post