◼️जीपीए के बुक एक्सचेंज मेले के तीसरे चरण में उमड़ी अभिभावको की भीड़ 



रिपोर्ट :- अजय रावत

उत्तरप्रदेश :- गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के छठे बुक एक्सचेंज मेले का तीसरा चरण था जिसका आयोजन यॉर्क ग्राउंड , राधा कुंज में किया गया   बुक एक्सचेंज मेले के तीसरे चरण का शुभारम्भ राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानकर देश हित मे कार्य करने वाले डॉ पवन सिन्हा गरुजी के कर कमलों द्वारा किया गया गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और सहयोगी संस्था साया फाउंडेशन एवम  यार्क आर्गेनाईजेशन ने सयुक्त रूप से  डॉ पवन सिन्हा "गरुजी" जी का भव्य स्वागत किया । गुरुजी द्वारा ने मेले में आये अभिभावको को स्वयं बुक एक्सचेंज करा शुभाशीष दिया साथ ही "गुरुजी" ने अपने संबोधन में गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की बुक एक्सचेंज मेले की पहल की भरपूर सराहना करते हुये इस अनूठी पहल को राष्ट्र हित मे बताया और कहा कि इस पहल से देश मे पेड़ो को कटने से बचाने और पर्यावरण को सुरक्षित करने में नई क्रांति का आगाज जीपीए द्वारा किया जा रहा ये अपने आप मे बड़ी बात की संस्था लगातार 6 वर्ष से बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन कर हजारों अभिभावको को आर्थिक लाभ पहुँचा कर पर्यावरण के प्रति सजग कर रही है हमारा हर सम्भव सहयोग , शुभकामनाएं और आशीर्वाद गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम के साथ है
मेले के शुभारम्भ में उनके साथ उनके आश्रम पावन चिंतन धारा के युवा प्रकल्प युवा अभ्युदय मिशन के समन्वयक गर्वित विज एवं अन्य विद्यार्थियों ने भी मेले में आकर इसके द्वारा हजारों विद्यार्थियों को पुस्तक एक्सचेंज के माध्यम से मिलने वाले लाभ के बारे में जाना।
 
बुक एक्सचेंज मेले में शाम 4 बजे तक 1000 से भी ज्यादा अभिभावकों की किताब एक्सचेंज करा दी गई और लगातार अभिभावको का आना जारी है उम्मीद है शाम 6 बजे तक यह संख्या 1500 के पार हो जाएगी । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता विनय कक्कड़ और लीगल एडवाइजर पारस चौधरी ने बुक एक्सचेंज मेले में आये सभी अभिभावको का और इस बुक एक्सचेंज मेले में सहयोग करने के लिए यॉर्क आर्गेनाईजेशन एवम साया फाउंडेशन का धन्यवाद किया है जीपीए के डेल्टा कालोनी के प्रभारी सतीश कुमार ने अशाश्वत किया है कि अगले वर्ष बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन इससे भी बड़े स्तर पर किया जाएगा अगले वर्ष हमारा लक्ष्य इस मुहिम को देश व्यापी बनाने का रहेगा । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने शिक्षा के मुद्दे को निरन्तर उठाकर समाज के बीच ले जाने के लिए ह्रदय से धन्यवाद किया है।
Previous Post Next Post