रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन के अंतिम दिन नगर निगम महापौर पद के लिए प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही अंतिम दिन दोपहर तक 200 से ज्यादा पार्षदों के भी नामांकन दाखिल हुए। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही प्रत्याशियों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था।
नामांकन के अंतिम दिन भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुनिता दयाल, कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत, सपा-रालोद की प्रत्याशी पूनम यादव, बसपा की ओर से निसारा खान ने नामांकन दाखिल किया।
सभी दलों की महापौर प्रत्याशी अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नामांकन केंद्र पहुंचीं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी विजय रथ और जुलुस के साथ नामांकन केंद्र पहुंचीं। इससे पहले आरडीसी में सूबे के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने पार्टी के प्रत्याशियों और कार्यकताओं को संबोधित किया।
सोमवार को जिले के सभी नामांकन केंद्रों पर खासी गहमा-गहमी रही। चारों पार्टियों की ओर से अंतिम समय में प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जिसके चलते नामांकन के अंतिम दिन सभी केंद्रों पर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी। नामांकन के दौरान कई विधायक और पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान खेकड़ा विधायक मदन भैया मौजूद रहे तो कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा के साथ नामांकन केंद्र पहुंचीं।