रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि सही चुनें सभी चुनें, यह मतदाताओं की जिम्मेदारी है तो प्रत्याशियों का यह कर्तव्य है कि वे अपने चुनाव प्रचार को संयमित और मर्यादित रखें। प्रत्याशियों के प्रचार और मतदाताओं से परिचय की शैली ऐसी होनी चाहिए कि मतदाता उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के प्रति अपनी सही धारणा बना सके, न कि आतंकित हो और लोकतंत्र के इस अनुष्ठान के प्रति वितृष्णा का भाव पाल बैठे।
नगरीय निकाय का चुनाव गली-मुहल्ले का चुनाव होता है, इसमें ज्यादा तड़क-भड़क वाले प्रचार और गाजे-बाजे की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। ना ही इस बात की आवश्यकता होनी चाहिए कि बड़ी-बड़ी सभाएं की जाएं और ध्वनि विस्तारक यंत्रों से अपनी आवाज को दूर तक पहुंचाया जाए। बेहतर होगा कि आवाज दूर तक नहीं, बल्कि दिलों तक पहुंचाई जाए और यह व्यक्तिगत संपर्क व डोर टू डोर कन्वेसिंग से ही संभव है।
आमजन की रोजमर्रा की दिक्कतों-गली की सड़कों, सीवर, सफाई, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था के प्रति किसी प्रत्याशी का नजरिया क्या और कैसा है, यह मतदाताओं तक पहुंचे। अग्रिम साधुवाद शुभकामनाएं सहित।