सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गुरुवार को गुलमोहर एन्क्लेव में श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह सुबह मन्दिर में स्थित बजरंग बली की प्रतिमा को आरडब्लूए के अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने गंगाजल से स्नान कराया गया। इसके बाद हनुमानजी को चोला चढ़ाकर उनका भव्य श्रंगार किया।
श्रंगार के बाद मन्दिर परिसर के आगे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन का आयोजन किया गया जिसमें सोसायटी के लोग मौजूद रहे। हवन की समाप्ति पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। मनवीर चौधरी ने बताया कि संकटमोचन श्रीराम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समस्त राष्ट्र में सुख शांति की कामना भी की गई।