रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- सरस्वती शिशु मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक उप प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा और मांगेराम शर्मा  ने सरस्वती वंदना के पश्चात हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया। छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान जी के जीवन से संबंधित कुछ प्रेरक प्रसंग सुनाए।

वरिष्ठ आचार्य शिव कुमार शर्मा ने बताया कि भगवान हनुमान सप्त चिरंजीवी महापुरुषों में से एक है। वे अमर हैं और वर्तमान में भी जीवित हैं। भक्तों की इच्छाओं को पूर्ण करने वाले भगवान हनुमान जी आज ही के दिन प्रकट हुए थे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने बताया कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान जी का जन्म बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी मास उनके आराध्य भगवान श्रीराम का भी रामनवमी को जन्मदिन था। 

इसलिए भक्त और भगवान दोनों ही इस मास  में अवतरित हुए थे, इसलिए चैत्र मास का महीना हम सबके लिए पूजनीय है। हनुमान जी अष्ट सिद्धि ,नव निधि प्रदान करने वाले हैं ।भक्ति भाव से जो उनका ध्यान करता है  हनुमान जी उनकी मनोकामना को शीघ्र ही पूर्ण करते हैं।
Previous Post Next Post