सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाज़ियाबाद :- डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु तैयार किए जा रहे बूथो का जायजा लिया गया साथ में समस्त विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिनको आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए, निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त महोदय द्वारा कवि नगर जोन स्थित के.डी.पी. स्कूल का जायजा लिया गया जहां पर बूथ को तैयार करने की तैयारी मौके पर चल रही थी, सूचना पट्ट भी तैयार किए जा चुके हैं, प्रकाश व्यवस्था पानी की व्यवस्था तथा रैंप मरम्मत की व्यवस्था का जायजा लिया गया संबंधित अधिकारियों को तेजी से कार्यवाही करने के लिए निर्देश दीया गया।
1264 बूथ तैयार किए जाने हैं जिसके लिए निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी से जानकारी प्राप्त हुई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार 1264 बूथ लगभग तैयार हो चुके हैं जिन पर कार्यवाही चल रही है, सिटी जोन के अंतर्गत, 72 स्टेशन 283 बूथ तैयार किए गए हैं,कवि नगर जोन के अंतर्गत 61 स्टेशन तथा 210 बूथ तैयार किए गए हैं, विजय नगर जोन के अंतर्गत 58 स्टेशन तथा 196 बूथ तैयार किए गए हैं, मोहन नगर जोन के अंतर्गत 85 स्टेशन तथा 346 बूथ तैयार किए गए हैं, वसुंधरा जोन के अंतर्गत 55 स्टेशन तथा 229 बूथ तैयार किए गए हैं इस प्रकार 331 स्टेशन तथा 1264 बूथ तैयार करने की जोरों से तैयारी चल रही हैl
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त की साथ मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी व अन्य संबंधित टीम उपस्थित रही।